वह सारे भारतीय प्रवासी जो अरब देशों से वापस भारत आ रहे हैं उनके लिए एक और खर्चा भारत सरकार ने ऐड कर दिया है।
नई ताजा जानकारी के अनुसार सारे एयरपोर्ट पर यह विज्ञप्ति जारी कर दी गई है कि भारतीय प्रवासी अगर मिडल ईस्ट कंट्री जैसे कि सऊदी अरब यूएई कतर कुवैत बहरीन इत्यादि से आ रहे हैं तो उन्हें मॉलिक्यूलर टेस्ट करवाना आवश्यक है और इसका पैसा भी देना होगा।
हालांकि भारतीय मंत्रालय ने इस बाबत कोई भी जानकारी नहीं दी है कि इसमें लगने वाला शुल्क कितना होगा. लेकिन यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अरब देशों से आने वाले सारे लोगों का अब मॉलिक्यूलर टेस्ट हर एक एयरपोर्ट पर किया जाए.
नौकरी गमाकर लौटने वाले भारतीय कामगारों के लिए यह अब एक नया खर्चा होगा जो उन्हें एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही देना होगा इससे पहले भी कामगार होटल में क्वॉरेंटाइन को लेकर काफी परेशान रहे थे.