वीडियो के आने के बाद खलबली मच गई थी

UAE में एक मर्डर का वीडियो यह कहकर फैलाया जा रहा था कि यह घटना UAE की है। इस वीडियो के आने के बाद खलबली मच गई थी। पुलिस ने तुरंत ही जाँच पड़ताल शुरू कर दी थी। ऐसा दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो UAE में ही फिल्माया गया था।

सभी सवालों को सुलझा लिया है

बता दें कि गुरुवार को Umm Al Quwain Police ने इस बाबत सभी सवालों को सुलझा लिया है। Major General Sheikh Rashid bin Ahmed Al Mualla, Commander-in-Chief of Umm Al Quwain Police ने यह साफ़ कर दिया है कि यह वीडियो UAE के बहार का है।

पब्लिक को ऐसी गलती न करने की सलाह

साथ ही पुलिस ने सभी से इस तरह की अफवाह से बचने की सलाह दी है और कहा है कि इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ cybercrimes के Article No. (21) of Law No. (5) of the year 2012 के तहत कार्यवाई की जाएगी।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment