मास्क लगाना अभी भी जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात में मास्क से जुड़े नियमों में छूट दे दी गई है। पब्लिक में कई स्थानों पर लोग अब बिना मास्क के भी नजर आ रहे हैं। लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि दूसरे वायरल इन्फेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है। इसीलिए स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अभी भी नियमों का पालन जरूरी है खासकर फ्लू के सीजन में।
इन संक्रमण का है खतरा
बताते चलें कि ऐसा देखा जा रहा है कि जब से नियमों में छूट दी गई है तबसे फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। अभी भी लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि
influenza, parainfluenza, respiratory syncytial virus, rhinovirus, और adenovirus जैसे संक्रमण बढ़ने की संभावना है। इसके साथ मौसम में बदलाव भी इन संक्रमणों में तेजी का कारण होता है।
जैसे ही मास्क के नियमों को हटाया गया है वैसे ही फ्लू बढ़ने लगा
कहा गया है कि Covid-19 pandemic के समय फ्लू के मामले काफी कम देखने को मिले थे क्योंकि उस समय लोग मास्क, दूरी आदि के नियमों का पालन करते थे। लेकिन अब Covid-19 संक्रमण में कमी के बाद जैसे ही मास्क के नियमों को हटाया गया है वैसे ही फ्लू बढ़ने लगा है।
तुरंत मिले डॉक्टर से
अधिकारियों का कहना है कि लोगों को फ्लू का टीका लेना चाहिए और साफ सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए। बार बार हांथ धोना, भीड़ भाड़ में न जाना, आदि नियमों का पालन करना चाहिए। गले और बॉडी में दर्द, ठंड लगना आदि जैसे फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत चेक जरूर करें।