अबू धाबी के न्यायालय में एक टीवी रिपोर्टर और उसके साथ इंटरव्यू में शामिल हुए एक व्यक्ति को 2 साल के लिए जेल की सजा सुनाई है क्योंकि उसने एक खबर चलाई थी जिसमें कहा गया था कि पांच Emiratis लोग जो एक ही परिवार के थे उन्हें कोविड-19 हुआ और इसके साथ ही उनका देहांत हो गया था.
यह खबर पूरी तरीके से झूठी थी और इसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था अतः इस गलत काम के कारण टीवी रिपोर्टर और उसके साथ इंटरव्यू में शामिल हुए व्यक्ति को संयुक्त अरब अमीरात के आबू धाबी के न्यायालय ने फैसला दिया है.
अगस्त के महीने में जब यह खबर टेलीविजन पर चली और सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने लगी तब तुरंत संयुक्त अरब अमीरात की एक टीम ने इस खबर की सत्यता की जांच की और पाया कि यह खबर पूरी तरीके से अफवाह है और झूठी हैं जिसके उपरांत तुरंत टीवी रिपोर्टर और उसके साथ इंटरव्यू में या जानकारी देने वाला व्यक्ति दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इतना ही नहीं काम करने वाले इनके कार्यालय के सारे कामगारों को यह कहा गया है कि उनके ऊपर अब कार्यवाही होगी इसके साथ ही उन्हें कार्य उसे हटाया जा सकता है और इतना ही नहीं जुर्माना लगाने के साथ वार्निंग लेटर भी दिया जाएगा जो कि अंतिम हो गए उसके बाद किए गए गलती तुरंत अरब अमीरात के कानून के अनुसार सजा देना के काम आएंगे.GulfHindi.com