लोगों को कड़े नियमों का पालन करना आवश्यक
कई जगहों पर प्रवासी अवैध काम में लिप्त पाए जाते हैं। ओमान पुलिस के द्वारा जांच अभियान के बाद ऐसे लोगों पर कार्यवाई की जाती है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि लोगों को कड़े नियमों का पालन करना आवश्यक है। ऐसा नहीं होगा कि कोई भी बिना परमिट के काम शुरू कर बैठ जाएगा।
Muscat पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की
यही वजह है कि Muscat पुलिस ने कई स्थानों पर छापा मारकर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की है। इस दौरान कई अवैध माल भी जब्त किए गए हैं। ओमान कस्टम ने अपने बयान में कहा है कि Investigation and Risk Assessment Department ने Muscat और North Al Batinah में कई जगह छापा मारा है ताकि अपराधियों की जांच की जा सके।
इस जांच के दौरान 23 हजार नकली cigarettes जब्त किए गए हैं। यहां पर प्रवासी कामगारों के द्वारा काम किया जाता था। यहां पर वह नकली माल का उत्पादन कर बेचते थे लेकिन पुलिस ने छापा मारकर उनकी इस करतूत से पर्दा हटा दिया है।