वाहन चालकों से सावधान रहने की अपील की गई है
दुबई पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि SZR पर हादसा हुआ है। सभी वाहन चालकों से सावधान रहने की अपील की गई है। सड़क पर निकलते ही ध्यान दें कि आपको यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक।
आपको बता दें कि अबु धाबी की तरफ जाने वाले Water Canal bridge के पहले SZR पर हादसा हुआ है। इस तरफ जाने वाले सभी वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। पुलिस ने अपील की है कि अधिक सावधानी बरतें।
यातायात संबंधी नियमों के उल्लंघन पर मिलती है सजा
बताते चलें कि सड़क पर यातायात संबंधी नियमों का पालन जरूर करें। नियमों के उल्लंघन पर सजा का प्रावधान है। जेल, जुर्माना और ब्लैक प्वाइंट जैसी सजा वाहन चालकों को दी जाती है।
#TrafficUpdate | 12:20#Accident on SZR before Water Canal bridge towards Abu Dhabi. Please be extra cautious. pic.twitter.com/VKJj71BtVG
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) February 11, 2022