पूरी खबर एक नजर,
- पुलिस ने दी भारी बारिश की चेतावनी
- तीन लोग नहीं रहें
भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी
ओमान में भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कई लोगों के मृत्यु की भी खबर सामने आ रही है। हालांकि अधिकारियों और मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें। निचले इलाकों में ना जाएं और अपने घर में रहे।
एक व्यस्क और दो बच्चे नहीं रहें
गुरुवार को Dhakiliyah और Rustaq governorates में एक व्यस्क और दो बच्चों की मारे जाने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित आरोपी एशियाई बताया जा रहा है जिसकी बॉडी को Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने बरामद कर लिया है।
बताया गया है कि Muscat, Al Sharqiyah, Dakhiliyah, Al Batinah, Dhahirah, Wusta और Dhofar में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने अपील किया है क्या ऐसे स्थानों से बच कर रहे जहां पर जल्दी पानी लग जाता है।