पूरी खबर एक नजर,
- नियोक्ता non-working hours के दौरान काम पर भेजें तो यहां करें शिकायत
गर्मी से कामगारों को दी जाती है राहत
Qatar में गर्मी का मौसम बहुत ही भयानक हो जाता है। 50 degrees Celsius में काम करना कामगारों के लिए मुश्किल भरा साबित होता है। यही स्थिति अरब देशों में होती है जिसके लिए कई तरह के कानून हैं जिससे कामगारों की रक्षा होती है। ज्यादातर कामगार खुले में काम करते हैं।
जो कामगार construction और agriculture industries में काम करते हैं उनके लिए इस गर्मी में बाहर काम करना संभव नहीं है। ऐसे में कतर में non-working hours के दौरान अगर किसी कामगार से काम करवाया जाता है तो इसकी शिकायत की जा सकती है।
यहां करें शिकायत
शिकायत के लिए helpline नंबर 16008, श्रम मंत्रालय के Al Khor & Industrial Area office में जाकर, Labour Ministry website: www.mol.gov.qa, Amerni mobile app: www.adlsa.gov.qa, Unified Platform for Complaints & Whistleblowers: www.acmsidentity.adlsa.gov.qa या National Human Rights Committee (NHRC): www.nhrc-qa.org/en/ के द्वारा नियोक्ता की कंप्लेन की जा सकती है।