विदेश में जाने वाले कामगारों से अक्सर यह अपील की जाती है कि वहां जानेके बाद उन्हें लेबर नियमों का पालन करना चाहिए और किसी भी तरह की गलती नहीं करनी चाहिए। लेकिन अक्सर इस तरह के मामले सामने आते हैं जिनमें आरोपी के द्वारा गलत काम किया जाता है। Royal Oman Police (ROP) ने भी हाल ही में इसी तरह की घटना की जानकारी दी है।

एशियाई नागरिक ने की चोरी
बताते चलें कि पुलिस ने बताया है कि South Al Batinah Governorate के लोकल दुकानों में चोर के आरोप में एक एशियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में बयान भी जारी किया है। जारी किए गए बयान में इस बात की जानकारी दी गई है कि South Al Batinah Police Command ने एशियाई नागरिकता की एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पर इलाके के कई दुकानों से चोरी का आरोप लगा है। अधिकारियों के द्वारा यह अपील की गई है कि किसी भी आरोपी को इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। इस तरह की गलती करने वाले आरोपी को गिरफ्तारी के बाद कड़ी सजा दी जाएगी।




