ओमान में Department of Blood Banks Services (DBBS) के द्वारा ब्लड डोनेशन की अपील की गई है। Baushar के Central Blood Bank ने नागरिकों से अपील की है कि अगर वह एलिजिबल है तो उन्हें तुरंत ही तय स्थान पर पहुंचकर ब्लड डोनेट करना चाहिए।

ब्लड डोनेशन की अपील की गई
बताते चलें कि DBBS ने A+ और AB+ ब्लड टाइप लोगों से डोनेशन की अपील की है। यह कहा गया है कि अभी एक महीना अधिक समय पहले आपने ब्लड डोनेट किया था तो अभी आप आसानी से ब्लड डोनेट कर सकते हैं। अभी फिलहाल blood types A+ और AB+ की जरूरत है।
बता दें कि Baushar के Central Blood Bank में Plasma donation के लिए टाईम तय किया गया है। यह समय शनिवार से लेकर गुरुवार तक 08:00 से लेकर 18:00 तक होगा। वहीं यह टाइमिंग शुक्रवार को 08:00 से लेकर 13:00 तक होगा। डोनेशन के लिए WhatsApp 94555618 से संपर्क करें।




