कॉलेज के principal की बुरी तरह से पिटाई कर दी

भारत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक assistant teacher ने कॉलेज के principal की बुरी तरह से पिटाई कर दी। बताते चलें कि The principal, Mahender Singh, of Kisan Inter-College अभी फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके चेहरे पर जख्म मौजूद है। 

विवाद था तो उसे निवारण करने की आवश्यकता थी

वहीं G.K. Chaudhary, district inspector of schools का कहना है कि अगर कोई विवाद था तो उसे निवारण करने की आवश्यकता थी ना कि प्रिंसिपल की पिटाई से बात ठीक हो जाती। 

Amit Kumar रजिस्टर पर पहले हस्ताक्षर करना चाहते थे

सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक अगर एक ही दिन 2 टीचर की नियुक्ति हुई है तो जिन की उम्र ज्यादा है उन्हें अहमियत दी जाएगी। आरोपी Assistant teacher, Amit Kumar रजिस्टर पर पहले हस्ताक्षर करना चाहते थे। लेकिन ऐसे संभावना हो पाने के कारण उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने प्रिंसिपल की पिटाई कर डाली। Amit Kumar को IPC sections 323 (voluntarily causing hurt), 504 (insult and provocation) और   SC/ST Act के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment