लाया गया नया नियम
यातायात सुरक्षा के मद्देनजर नया नियम लाया गया है। वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु नए नियम के अनुसार अब heavy vehicle और truck को कुहासा के दौरान चलाने पर पाबंदी लगा दी गई है।
नियम का उल्लंघन किया तो यह मिलेगी सजा
बताते चलें कि इन दिनों मौसम काफी खराब चल रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में कुहासा छाया रहता है जिस बाबत यह आदेश दिया गया है, ताकि निवासियों प्रवासियों की सुरक्षा की जा सके। कुहासे के दौरान वाहन चलाने के कारण हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है। Ministerial Resolution No. 178 के तहत इस नियम का उल्लंघन करने वाले को Dh500 का जुर्माना और 4 traffic points की सजा मिलेगी।