ASYNC कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है इस इलेक्ट्रिक बाइक में 150 माइल्स (जो कि 241 किलोमीटर होता है) की long-range मिलेगी और 1920 Wh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है और इस बाइक की टॉप स्पीड 35 Km/h की है और आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में ऑफ-रोड मोड भी मिलेगा और ऑल-ट्रेन जैसे ऑप्शन भी इस बाइक में आपको ऑफर किए जाएंगे कंपनी की तरफ से।
ASYNC A1 इलेक्ट्रिक बाइक की प्राइस और लॉन्च
इस इलेक्ट्रिक बाइक को क्राउडफंडिंग वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और उसके ही माध्यम से इसे लॉन्च भी किया गया है और यह बाइक फिलहाल अभी सिर्फ अमेरिकन मार्केट वाले ही लोग खरीद पाएंगे और इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत $1,899 डॉलर (₹1,55,415) है और प्रो वर्जन की कीमत $2,399 डॉलर (₹1,96,335) है।
यह भी देखें: Royal Enfield की लकड़ी से बनी ‘इलेक्ट्रिक बुलेट’ बाइक की वीडियो तेजी से हो रही वायरल, वीडियो देखें
ASYNC A1 इलेक्ट्रिक बाइक के मुख्य फीचर्स
आपको इस बाइक में बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स कंपनी की तरफ से ऑफर किए जाते हैं जैसे कि ASYNC app, डिजिटल की और ऑटो अनलॉक, फाइंड माय बाइक और रूट प्लानिंग नेविगेशन और फुल-कलर IPS डैशबोर्ड और और कार्बन बेल्ट ड्राइव और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी देखें: FUELL Fluid 2 Electric Bike Launched: 326 किलोमीटर रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च जाने इसके बारे में सब कुछ