Ather Rizta: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एथर (Ather) कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Rizta लांच कर दिया है। यह एक फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कंफर्ट, स्टोरेज, स्पेस और सेफ्टी को ध्यान रखते हुए मार्केट में उतारा गया है।
Ather Rizta: कीमत 1.09 लाख रुपये से शुरू
- इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट में उपलब्ध
- इंट्रोडक्टरी कीमत 1.09 लाख से शुरू
- टॉप वेरिएंट की कीमत 1.44 लाख से शुरू
- 999 रुपए देकर के बुक कर सकते हैं
- 160 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 1.09 लाख से शुरू है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.44 लाख से शुरू है। आप इसे 999 रुपए देकर के बुक कर सकते हैं। सिंगल चार्ज करने के बाद इसमें 123 से लेकर 160 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।
मिलेंगे यह मुख्य फीचर:
- इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल डिजिटल दिया गया
- ऑडोमीटर भी डिजिटल दिया गया
- रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दी गई
- 5 साल तक बैटरी वारंटी
- 3 साल तक मोटर वारंटी
अगर इसके मुख्य फीचर की बात की जाए तो इसमे जो इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल है, वह डिजिटल दिया गया है और जो ऑडोमीटर है, वह भी डिजिटल है। इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें 5 साल तक बैटरी वारंटी और 3 साल तक मोटर वारंटी मिलेगी। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है