Baojun Yep Plus: मारुति सुजुकी की तरह भारतीय मार्केट के अंदर MG मोटर और JSW की पार्टनरशिप है। कंपनी हर 3 से 6 महीने के अंदर नई इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। अब कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी का खुलासा कर दिया है।
Baojun Yep Plus: कीमत 11 लाख रुपये से शुरू है
- MG Comet के प्लेटफार्म पर बेस्ड
- कीमत लगभग 11 लाख से शुरू
- कंपनी की किफायती EV आई मार्केट में
चीन के अंदर कंपनी ने अपनी बाओजुन येप प्लस (Baojun Yep Plus) इलेक्ट्रिक SUV को लांच कर दिया है। इसकी कीमत लगभग 11 लाख से शुरू है। जो भारतीय मार्केट के अंदर कंपनी की MG Comet इलेक्ट्रिक गाड़ी बिक रही है, उसके प्लेटफार्म पर ही इसको तैयार किया गया है।
डिजाइन, डाइमेंशन और मोटर:
- बॉक्सी डिजाइन दिया गया है
- डिजाइन लैंड रोवर डिफेंडर से इंस्पायर
- चंकी बॉडी क्लैड्डिंग और स्क्वायर व्हील आर्चीज
- व्हीलबेस लगभग 2.5 मीटर है
- हाइट 1.7 मीटर और चौड़ाई 1.7 मीटर
- 75 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर
इस बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक गाड़ी में बॉक्सी डिजाइन दिया गया है, जो लैंड रोवर डिफेंडर से इंस्पायर है। गाड़ी में चंकी बॉडी क्लैड्डिंग और स्क्वायर व्हील आर्चीज मिलेंगे। गाड़ी का व्हीलबेस लगभग 2.5 मीटर, हाइट 1.7 मीटर और चौड़ाई भी 1.7 मीटर है। गाड़ी में 75 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
रेंज, चार्जिंग टाइम और ड्राइविंग मोड:
- 401 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी
- टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है
- 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए गए हैं
- DC फास्ट चार्जर से 35 मिनट में 80% चार्ज
सिंगल चार्ज करने के बाद गाड़ी में 401 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 4 अलग-अलग ड्राइविंग मोड ऑफर किए गए हैं। DC फास्ट चार्जर की मदद से यह गाड़ी 35 मिनट में 30 से 80% चार्ज हो जाती है। भारत में लांच होने की डिटेल नहीं आई है।