एटीएम चोरी की कोशिश
राजस्थान के सूरजगढ़ के चिड़ावा कस्बे के नजदीक बदमाशों में एटीएम लूटने की कोशिश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने लंबे समय से एटीएम पर नजर रखा था और मौका मिलते ही चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई। हालांकि आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे लेकिन की टीम संचालित करने वाली कंपनी की लापरवाही सामने आई है।
पुलिस थाना ही 11 किलोमीटर दूर और एटीएम पर नहीं है कोई गार्ड
बताते चलें कि यह एटीएम जहां पर है वहां से पुलिस थाना 11 किलोमीटर दूर है। यह एटीएम हिटाची प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा संचालित किया जाता है। Company ने ATM की सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड नहीं रखा है। ऐसा कहा गया है कि कंपनी गार्ड रखती ताे 24 हजार रुपए महीना का भुगतान करना पड़ता जिसके कारण उन्होंने गार्ड को नहीं रखा था।
अलार्म बजने पर भाग खड़े हुए आरोपी
पता चला है कि अलार्म बजने पर आरोपी भागे थे अगर ऐसा नहीं होता तो एटीएम में रखे 34.74 लाख रुपए चोरी हो जाते। आरोपी जब एसबीआई एटीएम को काटकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे तब अलार्म बज गया। आरोपियों को लगा कि वह पकड़े जाएंगे फिर इस डर के कारण वह वहां से भाग गए। पुलिस सूचना मिलने के ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची।