ATM से पैसे निकालते समय बरतें सावधानी
ATM से पैसे निकालते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। कई ऐसे गैंग सक्रिय रहते हैं जो लोगों की पैसे निकालने में मदद के बहाने लूटने का काम करते हैं। रायपुर में एक ऐसे ही टांग का पता चला है जो लोगों को खासकर बुजुर्गों को अपना शिकार बनाता था। यह आरोपी एटीएम में लोगों की मदद के बहाने आते थे और उनके अकाउंट से लाखों रुपए निकाल लेते थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनका सारा सामान बरामद कर लिया गया है।
कैसे करते थे धोखा?
तीनों आरोपी एटीएम के आसपास नजर बनाए रहते थे। जैसे ही कोई बात थी पैसा निकालने के लिए आता था वह उससे कहते थे कि उनका ट्रांजैक्शन अभी भी कैंसिल नहीं हुआ है। इसके बाद वह चुपके से उसका पिन देख लेते थे और कार्ड बदलकर अकाउंट से पैसे निकाला करते थे।
वह लोग उसे कहते थे कि उनका ट्रांजैक्शन अभी भी कैंसिल नहीं हुआ है जिसकी वजह से उनका और अधिक पैसा निकल सकता है। दुबारा ट्रांजैक्शन के समय आरोपी कार्ड का पिन देख लिया करते थे और फिर कार्ड बदलकर पैसे ले लिया करते थे।
एक पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू किया था जिसके बाद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाई। आरोपियों के पास 31 एटीएम कार्ड और 27000 कैश समेत एक बलेनो कार बरामद किया है।
कैसे बचें एटीएम फ्रॉड से?
हमेशा कोशिश करें कि ऐसे एटीएम में जाएं जिसमें सुरक्षा गार्ड मौजूद हो या फिर वह बैंक के आस पास हो। किसी तरह की परेशानी होने पर किसी भी अनजान की मदद न लें बल्कि केवल सुरक्षा गार्ड की ही मदद लें।