महिला ने वीडियो जारी कर मांगी मदद
ओमान में भारतीय महिला को बंधक बनाए जाने के बाद उसने वीडियो जारी मदद की गुहार लगाई है। Chhattisgarh की रहने वाली Dipika Jogi के पति ने इस बात की जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी को ओमान में नियोक्ता के द्वारा बंधक बना लिया गया है। नियोक्ता ने कहा है कि वह महिला को तभी आजाद करेगा जब उसे पैसे मिलेंगे।
महिला को पहुंचाई गई मदद
बताते चलें कि Durg Collector Richa Prakash Choudhary ने कहा है कि 1 फरवरी को मस्कट में भारतीय दूतावास से महिला को बचाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया है कि महिला को मस्कट में दूतावास में सुरक्षित रखा गया है। भारतीय दूतावास ने महिला को मदद का वादा किया है।
टूरिस्ट वीजा पर भेजा गया था ओमान
अधिकारी ने बताया है कि महिला को टूरिस्ट वीजा पर ओमान भेज दिया गया था और फिर उसके बाद उस वीजा को employment वीजा में बदल दिया गया था। इस संबंध में पीड़िता का एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें महिला की आजादी के लिए 2 से 3 लाख रुपए की मांग की गई है।