‘Beware of the dangers of electronic extortion’ नामक अभियान
Sharjah Police General Command ने एक महीने के लिए ‘Beware of the dangers of electronic extortion’ नामक एक electronic awareness campaign लॉच किया है।
इस अभियान का मकसद लोगों में electronic extortion के बाड़ी में जागरूकता फैलाना है और उनकी सुरक्षा करना है।
सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बचने की कोशिश करें
पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बचने की कोशिश करें। इस अभियान के अंतर्गत (Arabic, English and Urdu) तीन भाषाओं में लोगों को जागरूक किया जाएगा।
Col Abu Al Zoud said Sharjah Police’s online patrols ने बताया कि ऐसे लोगों पर नजर रखी जाती है जिन लोगों को ब्लैकमेल करने की संभावना होती है।