अडानी की बढ़ते जा रही है मुसीबत
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन कोई न कोई मुसीबत सामने आ रही है। पूरे देश की नजर इस खबर है। यह भी जानकारी मिली है कि अडानी ग्रुप ने कई बैंकों से कर्ज ले रखा है। ऐसे में इस बात को लेकर बैंक के ग्राहक चिंतित हैं। दरअसल, अडानी ग्रुप पर इस रिपोर्ट में हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है जिसके बाद उनकी मुसीबत शुरू हो चुकी है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट ने डुबाई अडानी की वैल्यू
बताते चलें कि इस रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू कम हो गई है और उन्होंने जिन बैंकों से कर्ज ले रखा है उनके ग्राहकों की धड़कन बढ़ गई है। इस ग्रुप में Axis Bank का भी नाम शामिल हो गया है जिससे अडानी ने कर्ज ले रखा है।
Axis Bank भी है कर्ज देने वालों की लिस्ट में?
इस बारे में कहा जा रहा है कि अडानी को Axis Bank ने अडानी ग्रुप के कुल कर्ज का 0.94 फीसदी कर्ज दिया है। बैंक ने यह भी कहा है कि यह सारा कर्ज बंदरगाहों, ट्रांसमिशन, सड़क, हवाईअड्डों, बिजली और गैस वितरण के लिए चली बिजनेस मे लगाया गया है। बैंक ने इस बात की जानकारी दी है कि अडानी को दिए गए कर्ज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
Adani के साथ साथ SBI भी जाएगा नीचे. बैंक से 2,13,66,17,60,000.0 रुपये का लोन मतलब 2.6Bilion$