Axis Bank ने बढ़ाया ब्याज दर
प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक Axis Bank ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम के जमा पर लागू होंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा शुरू कर दी है। आरबीआई ने 25 bps की बढ़ोतरी कर रेपो रेट को 6.50% कर दिया है।
अब एक्सिस बैंक 7 दिन से 10 साल के फिक्स डिपॉजिट पर नॉन सीनियर सिटीजन को 3.50% से लेकर 7.00% और सीनियर सिटीजन को 6.00% से लेकर 7.75% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। नई ब्याज दरें 11 फरवरी, 2023 यानी कि आज से लागू हो जाएंगी।
कितना मिलेगा ब्याज दर?
बैंक 7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमाओं पर 3.50% की ब्याज दर, 46 दिनों से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.00% की ब्याज दर, 61 दिनों से लेकर तीन महीने के जमा पर 4.50% और तीन महीने से छह महीने के जमा पर 4.75% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 6 से 9 महीने में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर अब 5.75% की ब्याज दर, 9 से 12 महीने में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 6.00% की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है।
ग्राहकों को सबसे ज्यादा 2 साल से लेकर 30 महीना के टेन्योर के लिए नॉन सीनियर सिटीजन को 7.26% और सीनियर सिटीजन को 8.01% ब्याज दर मिल रहा है।
बैंक 1 वर्ष से 1 वर्ष 24 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 6.75% की ब्याज दर, 1 वर्ष 25 दिन से 13 महीने में परिपक्व होने पर 7.10% की ब्याज दर, 13 महीने और दो साल के बीच की परिपक्वता वाली जमाओं पर अब 6.75% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।