लॉकर में क्या हुआ यह?
कोई भी इंसान बैंक के लॉकर में अपना पैसा या सोना चांदी सुरक्षा के लिए रखता है। उसे यकीन होता है कि लॉकर में उसका कीमती सामान घर से ज्यादा सुरक्षित होगा। लेकिन उदयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। राजस्थान के उदयपुर के पीएनबी बैंक के लॉकर में रखे लाखों रुपए की दुर्गति देखकर मालिक के साथ साथ बैंक अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं।
सुनीता मेहता के नाम से था लॉकर
दरअसल, सुनीता मेहता के नाम से लॉकर था जिसमे 2.15 लाख रुपए के नोट रखे थे। जब जरूरत पड़ने पर महिला बैंक पहुंची तो देखा कि नोटों की गद्दी पाउडर बन चुकी थी। रुपयों को दीमक खा चुकी थी।
यह देखकर उनका गुस्सा और तकलीफ सातवें आसमान पर पहुंच गया। बैंक में जमकर हंगामा हुआ। पीड़िता ने बताया कि दीवार से दीमक लॉकर में फैली होगी, बैंक अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है।
बाद में हंगामे के बाद बैंक अधिकारियों ने उनके सारे पैसे लौटा दिए हैं।