Axis Bank ने अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इससे फिक्स डिपॉजिट के सेवाओं में आसानी की बात कही जा रही है। दरअसल इस फीचर की मदद से ग्राहक UPI के जरिए आसानी से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अकाउंट खोल सकते हैं। यह एक कस्टमर फ्रेंडली प्रक्रिया होगी।

Axis Bank के ऐप की मदद से पूरी कर सकते हैं यह प्रक्रिया
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Axis Bank के ऐप की मदद से ही इस प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए एक्सिस बैंक में अकाउंट होना जरूरी नहीं है। कई बार ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए यह काफी मददगार साबित होगा।
नए नियम के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को एक्सिस बैंक अकाउंट में अपना फिक्स डिपाजिट खोलना है तो उन्हें फंड ट्रांसफर करने पड़ते थे। अब ऐसा कुछ नहीं करना होगा। UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट पूरा होने के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट ऑटोमैटिकली प्रोसेस हो जाएगा।




