बिहार में अलग अलग स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अलग आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इन स्थानों पर पहुंचकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी। श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय मुंगेर के द्वारा आयोजित किया जाएगा।

कब किया जाएगा इस रोजगार मेले का आयोजन?
बताते चलें कि रोजगार मेले का आयोजन 22 फरवरी को जिला नियोजनालय में किया जाएगा। यहां योग्य उम्मीदवार को नौकरी दी जाएगी। इसके जरिए आवेदकों को बैंकिंग सेक्टर में रोजगार दिया जाएगा। दरअसल निजी क्षेत्र की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफाइनांस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा युवाओं को फील्ड ऑफिसर के पदों पर नौकरी दी जाएगी। इस कैंप में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पहुंच सकते हैं।
इसके लिए आवेदकों की योग्यता मैट्रिक पास तय की गई है। उनकी उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है। चुने जाने के बाद उन्हें 11 हजार रुपए प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी। उम्मीदवारी को सबसे पहले एनसीएस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।




