रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में पिछले कुछ समय में तेजी से महंगाई (Inflation in World) बढ़ी है. ऐसे में इसका असर भारत पर भी दिख रहा है. देश में रिटेल महंगाई (Retail Inflation in India) दर 7.00 फीसदी के ऊपर है. बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक लगातार कड़े कदम उठा रही है जिससे वह मुद्रास्फीति दर को कंट्रोल कर सके. पिछले कुछ महीनों में रिजर्व बैंक ने लगातार अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. आरबीआई का रेपो रेट के 4 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी तक पहुंच गया है. 30 सितंबर 2022 को आखिरी बार आरबीआई ने रेपो रेट में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद से लगातार देश के बैंक अपने लोन और डिपॉजिट रेट्स (Deposit Rates) की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं.
हाल ही देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance) ने अपनी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक के ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ज्यादा ब्याज दर मिलेगा. अगर आप भी दोनों बैंक की एफडी स्कीम निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको इसकी ब्याज दर के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर किया इतना इजाफा-
बता दें कि एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rates) की नई दरें शनिवार यानी 5 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी है. बैंक ने इस बार इंटरेस्ट रेट में 115 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक 7 से 45 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50 फीसदी का ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं 46 दिन से 6 महीने की एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दर, 6 महीने से 9 महीने की एफडी पर 5.25 फीसदी, 9 महीनों से 1 साल तक की एफडी पर 5.50 फीसदी, 1 साल से 18 महीने की एफडी पर 6.25 फीसदी, 18 महीने से 2 साल से 3 साल तक की एफडी पर 6.30 फीसदी और 3 से 10 साल तक की एफडी पर ग्राहकों को 6.50 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ से कम की FD पर किया इतना इजाफा-
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance FD Rates) ने भी अपने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम पर ग्राहकों को ज्यादा ब्याज देने का फैसला किया है. यह नई दरें 5 नवंबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. बैंक ने एक स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम का नाम है ‘उज्जीवन प्लैटिना फिक्स्ड डिपॉजिट’ स्कीम जिसमें आप 15 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का डिपॉजिट कर सकते हैं. इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को कोई एक्स्ट्रा लाभ नहीं मिलेगा.
‘उज्जीवन प्लैटिना फिक्स्ड डिपॉजिट’ स्कीम के तहत ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर 6.70 फीसदी, 12 महीने से लेकर 599 दिन की एफडी पर 7.70 फीसदी, 80 हफ्ते की एफडी पर 8.20 फीसदी, 561 दिन से लेकर 989 दिन की एफडी में 7.70 फीसदी, 990 दिन की एफडी में 7.95 फीसदी और 991 दिन से लेकर 60 महीने की एफडी पर बैंक ग्राहकों को दे रहा है 7.40 फीसदी का ब्याज दर. ऐसे में ग्राहकों को अधिकतम ब्याज दर 80 हफ्ते की एफडी पर मिल रहा है.
कई बैंकों ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में किया इजाफा-
रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने 30 सितंबर 2022 अपनी समीक्षा बैठक में लगातार चौथी बार अपनी रेपो रेट में इजाफा किया है. इसके बाद देश के कई बैंक जैसे स्टेट बैंक (State Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक (Union Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) समेत कई बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.