फिर से सऊदी में हुआ कुछ ऐसा
सऊदी कट्टरपंथी सोच को छोड़कर अब आगे बढ़ने की कोशिश में है। लगातार आ रही खबरे इसी बात का संकेत हैं। सऊदी भी अब मॉडर्न देश होने की राह है। सऊदी ने हाल ही में महिलाओं को कई अधिकार दिए हैं, हैलोवीन पार्टी का आयोजन किया है जिसकी पूरी दुनिया में कई लोग आलोचना कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग की सराहना भी कर रहे हैं।
दुनिया भर से इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया रही
बताते चलें कि दुनिया भर से इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया अभी आ ही रही थी कि फिर से कुछ ऐसा हो गया जिसको लेकर कट्टरपंथी नाराज चल रहे हैं। सऊदी सरकार ने प्रोफेश्नल रेस्लिंग कंपनी WWE को सऊदी अरब में इवेंट आयोजित करने की अनुमति दे दी है।
सऊदी के इस कदम पर भड़क उठे दुनियाभर के मुसलमान, कहा ये हराम हम नहीं करेंगे कुबूल, ऐसा रहा तो कयामत दूर नहीं
आलोचना के साथ साथ तारीफ भी मिली
इसमें महिलाओं को भी शामिल होने की अनुमति दे दी गई और इसमें महिला रेस्लर्स के हिस्सा लेने के बाद सभी कट्टरपंथी भड़क गए। लोगों ने नाराजगी में ‘जहन्नम के रास्ते पर बढ़ता नया सऊदी अरब’, ‘जहन्नम के लिए तैयार’ तक कमेंट कर दिया।
इसी बीच इस मामले पर भी लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही। एक यूजर ने सऊदी की सराहना करने हुए लिखा कि ‘सुधारों को लेकर दुनियाभर के लिए वास्तविक रोल मॉडल’।