यात्रियों को मिलता है देश-विदेशी भ्रमण का मौका
आईआरसीटीसी अक्सर अपनी यात्रियों के लिए टूर पैकेज की घोषणा करता है जिसकी मदद से उन्हें देश-विदेशी भ्रमण कराया जाता है। खासकर समर वेकेशन के दौरान यात्रियों के पास घूमने के लिए अच्छा खासा समय होता है इसलिए उन्हें इस समय में यात्रा की प्लानिंग जरूर करनी चाहिए। अगर आप भी कहीं यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से इस पैकेज का लाभ उठाकर भ्रमण कर सकते हैं।
इस बार AYODHYA DHAM YATRA (NZBG38) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को कई स्थानों पर घुमाया जाएगा।
कितने दिनों की होगी यह यात्रा?
बताते चलें कि यह यात्रा 8 दिनों और 7 रातों की होगी। यात्रियों को Bharat Gaurav special Tourists train के 3AC(Economy) class में सैर कराई जाएगी। 18520 की शुरुआती कीमत पर इस टिकट के लिए बुकिंग की जा सकती है। इसकी शुरुआत 05.07.24 से हो रही है।
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1801493406562025775?t=4wwuf8Xhm0UXM5I3Kph-Gw&s=08
किन स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा?
Haridwar: Maa Mansa Devi Mandir, Har Ki Pauri, Ganga Aarti.
Rishikesh: Shree Neelkanth Mahadev Temple, Ram jhula, Lakshman Jhula.
Varanasi: Sarnath temple, Kashi Vishwanath Temple, Ganga Aarti.
Ayodhya Dham: Shree Ram Janmabhoomi Mandir, Shri Hanuman Garhi Mandir, Saryu Ghat Aarti.
Prayagraj: Triveni Sangam, Hanuman Mandir