यात्रियों का आवागमन हो जाएगा आसान
संयुक्त अरब अमीरात में नए उड़ानों के संचालन की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्रियों का आवागमन काफी आसान हो जाएगा। Sharjah Airport और Air Arabia के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि शारजाह से पोलैंड के लिए डायरेक्ट विमान की संचालन की शुरुआत जल्द ही की जाएगी।
तीन साप्ताहिक उड़ानों की दी जाएगी सेवा
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस दौरान यात्रियों को तीन साप्ताहिक उड़ानों की सेवा दी जाएगी। Sharjah और Kraków के बीच सप्ताह में तीन बार उड़ानों का संचालन किया जाएगा। Sharjah Airport Authority (SAA) के चेयरमैन Ali Salim Al Midfa और यूएई में पोलैंड के दूत ने अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच उड़ानों का उद्घाटन किया।
यह बताया गया है कि शारजाह और पोलैंड के बीच यात्रियों की संख्या बढ़ रही है जिसके कारण उन्हें यात्रा की सुविधा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। इसी को देखते हुए विमान के संचालन का फैसला लिया गया है।