होटल रजिस्ट्रेशन के नाम पर ठगी की कोशिश
अयोध्या में लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। होटल रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। राम मंदिर के दर्शन के लिए लोग देश की कोने कोने से अयोध्या पहुंच रहे हैं। सहूलियत के लिए भक्त पहले ही होटल रजिस्ट्रेशन करना पसंद कर रहे हैं लेकिन उनके साथ ठगी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं।
बताते चलें कि श्रद्धालुओं के साथ ही कमरा बुकिंग के नाम पर ठगी की कोशिश करते हैं। ऐसे में अगर आप कहीं अयोध्या यात्रा करना चाहते हैं तो पहले ही सावधानी बरतें वरना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
होटल और धर्मशाला के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहे हैं ठगी
मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों ने यात्रा के पहले ही ठहरने के लिए कमरे की बुकिंग ऑनलाइन की थी। लेकिन जब वहां पहुंचे तो पता चला कि उस नाम का होटल ही नहीं था।
कोई होटल ऐसे हैं जिनके नाम पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है और पेमेंट भी लिया गया है लेकिन वहां पहुंचकर मालिक से पता चला है वह ऑनलाईन पंजीकरण करते हो नहीं हैं। इसके अलावा कई ऐसे होटल के नाम पर पंजीकरण करा पैसा लिया गया है जो कि वास्तव में अयोध्या में है ही नहीं। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के मामलों में जांच कर आरोपियों को सजा दी जाएगी।