आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का लाभ अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को भी प्रदान किया जाएगा। यूनियन कैबिनेट के द्वारा इस मामले में अहम फैसला लिया गया है जिसके तहत सभी वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 70 वर्ष या इससे अधिक है उन्हें इस इंश्योरेंस का लाभ जल्द ही दिया जाएगा।
क्या है Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana?
इस योजना के तहत लोगों को निशुल्क हेल्थ सेवा कवरेज प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से प्रत्येक परिवार को ₹500000 तक की सहायता दी जाती है। अब इस सेवा का लाभ 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन को भी मिलेगा चाहे उनकी आय कितनी भी हो। यानी कि जिस भी वरिष्ठ नागरिक को इस सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है उन्हें जल्द ही इस योजना में शामिल किया जाएगा। दूसरी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने वाले वरिष्ठ नागरिक भी या फिर तो उसे ही जारी रख सकते हैं या इसमें पंजीकरण कर सकते हैं।
कब से शुरू किया जायेगा पंजीकरण?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 11 सितंबर को यह घोषणा की गई है कि इस योजना के लिए वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण एक सप्ताह के भीतर ही शुरू किया जाएगा। पहले चुनिंदा स्थानों पर इसे शुरु किया जायेगा और फिर पूरे भारत में वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।