फ्लाइट खुलने के उपरांत संयुक्त अरब अमीरात से वह लोग वापस आने की कोशिश कर रहे हैं जो लंबे अरसे से भारत से वापस दुबई ना जा पाने के डर से वापस नहीं आ रहे थे.
जिन लोगों ने भी संयुक्त अरब अमीरात में किसी भी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड ले रखा है उनके लिए विशेष रूप से आज का यह आर्टिकल महत्वपूर्ण है.
अगर आपने किसी भी प्रकार का लोन या क्रेडिट कार्ड संयुक्त अरब अमीरात में ले रखा है तो आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत है. अगर आपका किसी भी प्रकार से क्रेडिट कार्ड का भुगतान बाउंस कर जाता है तो आपको एयरपोर्ट पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
क्या होगा अगर भुगतान नहीं किया तो.
बैंक आपके ऊपर क्रिमिनल और सिविल केस तुरंत दायर करेगा और इसकी सूचना फौरन संजुक्त अरब अमीरात के सारे पुलिस स्टेशन को भेज दिया जाएगा. जब भी आप एयरपोर्ट पहुंचेंगे आपके ऊपर यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ मिलेगा और इमीग्रेशन के बाद से ही आपको वापस लौटा दिया जाएगा.
अगर नहीं दे पाए हैं पैसे तो क्या करें?
ऐसी स्थिति में सबसे पहले अपने बैंक अधिकारी को फोन करें और उन्हें अपने भुगतान के बारे में सूचना दें और यह स्वस्थ करें कि वह किसी भी प्रकार से आपके ऊपर क्रिमिनल या सिविल केस दायर ना करें.
अगर पुलिस में चला गया है कंप्लेन तो इतना जुर्माना तय माना जाएगा.
- Bounced cheques worth Dh1 to Dh50,000: Dh2,000
- Bounced cheques worth Dh50,000 to Dh100,000: Dh5,000
- Bounced cheques worth Dh100,000 to Dh200,000: Dh10,000