फिर से कुछ राज्यों में कर्फ्यू
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति देखते हुए फिर से कुछ राज्यों में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। कहीं न कही अधिकारी यह फैसले लेने को मजबूर हैं, क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर भारत पर किस तरह से गुजरी है यह बात बताने की जरूरत नहीं है। आलम यह है कि दूसरी लहर के दौरान की गई गलतियों के आंसू हम सभी आज तक रो रहे हैं।
वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया
Revenue Department ने Karnataka में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री Basavaraj Bommai ने अधिकारियों के साथ मौजूदा हालात की समीक्षा के बाद केरल और महाराष्ट्र से सटे जिलों में वीकेंड कर्फ्यू का फैसला लिया है। वहीं इस दौरान नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू अब रात नौ से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लगाया गया है।
किन जिलों में लगाया गया है कर्फ्यू ?
बताते चलें कि वीकेंड कर्फ्यू Belagavi, Bidar, Chamarajnagar, Dakshina Kannada, Kalburgi, Kodagu, Mysuru, और Vijayapura जिले में लगाया गया है।
कौन कौन सी दुकानें खुलेंगी?
सर्कुलर के मुताबिक पूजा करने की स्थान जैसे कि मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। लेकिन इन आठों जिलों में food, groceries, fruits, vegetables, meat, fish, liquor, dairy, milk booths और animal fodder की दुकान को सुबह 5:00 से दोपहर 2:00 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान डिलीवरी सिस्टम पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है।
शादी और पारिवारिक समारोह में कितने लोग हो सकते हैं शामिल?
किसी भी तरह के बड़े आयोजन जहां पर ज्यादा लोगों की भीड़ इकट्ठी होती है, उस पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। लेकिन महाराष्ट्र और केरल से सटे कर्नाटक के जिलों में शादी और पारिवारिक समारोह में मात्र 100 लोगों को ही आने की अनुमति होगी। वहीं शोक समारोह में 20 से ज्यादा लोग सम्मिलित नहीं होने चाहिए।