अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
बहरीन में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। Labour Market Regulatory Authority (LMRA) के द्वारा एक सप्ताह के अंदर 678 inspection campaigns और visits किए गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा अक्सर इस तरह के अभियान चलाए जाते हैं जिसकी मदद से आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती है।
एक सप्ताह के अंदर चलाया गया अभियान
सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा एक सप्ताह के अंदर किए गए इस अभियान में 85 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 81 को डिपोर्ट किया गया है। इस जांच अभियान में कई तरह के नियम उल्लंघन करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा यह अभियान 2 जून से लेकर 8 जून तक चलाया गया था।
बताते चलें कि इस अभियान में Ministry of Interior, represented by the Nationality, Passports and Residence Affairs (NPRA), और the Governorate’s respective Police Directorate ने भाग लिया था। वीजा नियम उल्लंघन करने वालों की तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है।