नियमों के पालन के अलावा वैक्सीन लेना ही एकमात्र हथियार
कोरोना से जारी जंग को खत्म करने के लिए नियमों के पालन के अलावा वैक्सीन लेना ही एकमात्र हथियार बच रहा है। बहरीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी निवासियों से यह अपील की है कि सभी को आगे आकर कोरोना का टीका लेना चाहिए। टीका के आने के बाद जिंदगी फिर से सामान्य होने की उम्मीद कहीं न कहीं सबके मन में है।
कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ 452,551 लोगों को दिया जा चूका है
बता दें कि इसी के मद्देनज़र 24 मार्च के statistics के मुताबिक अब तक बहरीन में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज़ 452,551 लोगों को दिया जा चूका है और 241,128 लोगों को कोरोना का दूसरा डोज़ दिया जा चूका है। वहीँ सामाजिक जागरूकता और लोगों का सकारात्मक रवैया इस काम के लिए बहुत ही मायने रखता है।
पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर लें
मंत्रालय ने लोगों को वैक्सीन लेने के साथ साथ नियमों को पालन करने की सलाह दी है। अगर लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो सभी प्रयास बेकार हो जाएंगे। ऐसा करके आप खुद को और भी ज्यादा सुरक्षित होंगे। याद रखें कि आपका स्वस्थ रहना किसी भी चीज़ से ज्यादा जरुरी है, अतः किसी भी काम करने से पहले कोरोना से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर लें।