हज को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा
Saud Ministry of Haj and Umrah ने हज को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। आज यात्रा से जुड़े सेवा को प्रदान करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए एक नया दिशा निर्देश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि सब लोगों को कोरोना का वैक्सीन लेना होगा या फिर हर सप्ताह टेस्ट करवाना होगा।
रमजान के पहले दिन से यह नियम लागू
बता दें कि रमजान के पहले दिन से यह नियम लागू हो जाएगा। Saudi Ministry of Municipal and Village Affairs and Housing ने भी आदेश दे दिया है कि मक्का और मदीना के दुकानों के सभी कामगारों को पर भी यही नियम लागू होता है। उन्हें भी कोरोना वैक्सीन लेना होगा या फिर हर सप्ताह टेस्ट करवाना होगा।
बाहर से तीर्थ यात्रा पर आ रहे लोगों को डब्ल्यूएचओ के द्वारा approved vaccine लेना आवश्यक होगा। यात्रियों के पास यात्रा की 72 घंटे के अंदर का कोरोना नेगेटिव पीसीआर टेस्ट भी होना चाहिए। तीर्थयात्री की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।