ई पासपोर्ट को लेकर इन नियमों में किया गया बदलाव
बहरीन में अगर आप ई पासपोर्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो कुछ ज़रूरी बातों का ख़्याल रखना चाहिए. अभी फ़िलहाल ही ई पासपोर्ट को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. Nationality, Passports and Residence Affairs (NPRA) ने इस बात की घोषणा की है कि ई पासपोर्ट में फोटो को लेकर बदलाव किया गया है. मंगलवार को NPRA ने ख़ुद इस बात की जानकारी दी. इससे संबंधित जानकारी मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट से उठा सकते हैं.
किन नियमों में हुआ है बदलाव?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फोटो का साईज़ 32.5mm x 43mm होना चाहिए. इसके अलावा फोटो में किसी तरह की छेड़खानी नहीं होनी चाहिए. फोटो का बैकग्राउंड पूरी तरह से सादा होना चाहिए. फोटो पूरी तरह साफ़ होनी चाहिए. पीछे या कहीं भी किसी तरह की परछाई नहीं होनी चाहिए.