यूएई में रमज़ान के पहले क़ैदियों को मिली रिहाई
संयुक्त अरब अमीरात में रमज़ान के पहले महामहिम के द्वारा क़ैदियों की रिहाई की घोषणा की गई है. दुबई शेख Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, ने क़रीब 971 क़ैदियों की सजा को माफ़ कर दिया है. रमज़ान के पहले क़ैदियों के लिए यह ख़ुशख़बरी है. क़ैदियों के परिजन भी इस फ़ैसले से काफ़ी खुश हैं.
परिवार के साथ शुरू कर पायेंगे नया जीवन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Attorney General of Dubai, Chancellor Essam Issa Al-Humaidan, ने कहा है कि इन सभी क़ैदियों को रमज़ान के पहले रिहाई दी गई है जो काफ़ी अच्छी बात है क्योंकि इस दौरान वह अपने परिजनों के साथ रमज़ान मना पायेंगे. इससे 971 क़ैदियों की ज़िंदगी बदल जाएगी और उन्हें अपने परिवार के साथ नई जिंदगी शुरू करने का मौक़ा मिलेगा.
सभी अमीरातों में दी जाती है यह सुविधा
यूएई के सभी अमीरात में क़ैदियों की रिहाई की घोषणा की गई है. रमज़ान के पहले कैदियो को यह मौक़ा दिया जाता है ताकि उनका जीवन एक बार बदल जाए. मंगलवार को UAE President, His Highness Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, ने भी क़रीब 1025 क़ैदियों की रिहाई की घोषणा की है. Fujairah रूलर महामहिम शेख Hamad bin Mohammed Al Sharqi, ने भी रमज़ान के समय 151 क़ैदियों की रिहाई की घोषणा की है.