पूरी खबर एक नजर,
- कुछ देर के लिए काम से छुट्टी
- कड़ी धूप में नहीं करना होगा काम
आज से नया नियम लागू
खाड़ी देशों में गर्मी के दिनों में दोपहर में कामगारों को कुछ देर के लिए काम से छुट्टी दी जाती है ताकि उन्हें तेज धूप से बचाया जा सके। BAHRAIN श्रम मंत्री Jameel bin Mohammed Ali Humaidan ने कहा है कि आज से दोपहर में काम करने पर पाबंदी लागू हो चुकी है।
लगाया जाएगा जुर्माना
बता दें कि आज से दो महीने का बैन शुरू हो चुका है। सभी कामगारों और नियोक्ताओं के लिए नियम लागू कर दिया गया है। दोपहर से लेकर 4 बजे तक किसी को भी दोपहर में तेज धूप में काम करने की अनुमति नहीं है। जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसपर BD500 से लेकर BD 1,000 तक जुर्माना लगाया जाएगा।