पूरी खबर एक नजर,
- बिना परमिट के हज की अनुमति है
- आधिकारिक वेबसाइट की ही लें मदद
परमिट है जरूरी
सऊदी में पब्लिक सुरक्षा अधिकारी ने बताया है कि जो भी व्यक्ति बिना परमिट के हज करने की कोशिश करेगा उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। अगर कोई भी व्यक्ति हज करने का इच्छुक है तो उसे सबसे पहले परमिट लेना जरूरी है।
अगर कोई व्यक्ति बिना परमिट की हज करने चला जाता है तो उस पर पकड़े जाने के बाद भारी जुर्माना लगाया जाएगा। आरोपी पर 10,000 riyals का जुर्माना लगाया जा सकता है।
फेक लोगों के जाल में न फंसे
पब्लिक सुरक्षा के प्रवक्ता Sami Al-Shuwairekh ने कहा है हज के नाम पर नकली अभियान भी चलाए जा रहे हैं जहां से लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जाती है। Tawakkalna और Eatmarna applications पर ही पंजीकरण करवाएं। किसी भी तरह की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।