BAHRAIN : हज यात्रियों को इस महीने की 10 तारीख तक है पंजीकरण की अनुमति, इसके बाद आवेदन होगा रद्द. इस महीन की 10 तारीख तक करा लेना होगा पंजीकरण
इस साल हज के लिए पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख जारी कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहरीनी नागरिक अगर हज करना चाहते हैं तो उन्हें इस महीने की 10 तारीख तक पंजीकरण करा लेना होगा।
बताते चलें कि बहरीन के हज प्रतिनिधि ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बहरिनी नागरिकों के लिए हज के पंजीकरण के लिए आखिरी तारीख 10 है। Sheikh Adnan bin Abdullah Al-Qatan के अनुसार तीर्थ यात्रियों को बुधवार तक हज पंजीकरण करा लेना होगा।
10 तारीख के बाद अगर कोई पंजीकरण कराता है तो क्या होगा?
उन्होंने यह साफ साफ कहा है कि अगर कोई तीर्थयात्री 10 तारीख के बाद हज पंजीकरण कराता है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि हज से जुड़ी सभी तरह की सेवाओं के लिए उन्हें सऊदी हज और उमराह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करना चाहिए और आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए।