हज यात्रियों के आवागमन के लिए और भी एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा. सऊदी में अब हज यात्रियों के आवागमन के लिए और भी एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल हज यात्रियों को अलग-अलग एयरपोर्ट पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। जेद्दाह और मदीना के अलावा अब Riyadh, Dammam, Taif और Yanbu airports पर भी हज यात्रियों को रिसीव किया जायेगा।
एयरलाइन Saudia से यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को जेद्दाह और मदीना के अलावा अब Riyadh, Dammam, Taif और Yanbu airports पर भी रिसीव किया जायेगा।
केबिन क्रू को अलग अलग भाषाओं के बात करने की दी गई है ट्रेनिंग
कहा गया है कि सभी 8 हज़ार केबिन क्रू मेंबर्स को 42 अलग अलग भाषाओं में बात करने की ट्रेनिंग दी गई है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि दुनिया के अलग अलग देशों से आने वाले हज और उमराह यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। भाषा न समझने के कारण भी हज और उमराह यात्री कई तरह की मुसीबत में फंस जाते हैं।
Saudia Airlines के हज और उमराह के CEO, Amer Al-Khushail ने कहा है कि मदीना के Prince Mohammad bin Abdulaziz International Airport पर भी आने वाली पहली फ्लाइट को 21 मई को रिसीव किया जायेगा।