देश की ख्वाहिश रहती है कि वहां प्रतिभाशील लोग रहे ताकि देश की तरक्की बरकरार रहे
किसी भी देश की ख्वाहिश रहती है कि वहां प्रतिभाशील लोग रहे ताकि देश की तरक्की बरकरार रहे। इस बाबत हर संभव कोशिश की जाती है और प्रवासियों के लिए सहूलियत भरे नियम भी लागू किए जाते हैं। Bahrain में भी सोमवार को इसी क्षेत्र में एक फैसला लिया गया।
जॉब से जुड़े होने के कारण कुछ ही दिन तक वहां रुक पाते हैं
समय समय पर वीजा उनके जॉब से जुड़े होने के कारण कुछ ही दिन तक वहां रुक पाते हैं। इसीलिए Bahrain में ज्यादातर लोगों को बिना परेशानी के रहने की व्यवस्था के लिए golden permanent residency visa की घोषणा की गई है।
किन लोगों को मिलेगी Golden Residency Visa की सुविधा?
जो लोग Bahrain में करीब पांच साल से रह रहे है और औसत मासिक प्रतिमाह वेतन BHD2000 ($5,306) है।
golden permanent residency visa की क्या होगी खासियत
आपको बता दें कि आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इस वीजा की घोषणा की गई है। Golden Residency Visa के मिलने के बाद इसे अनंत समय के लिए रिन्यू किया जा सकता है। इसकी मदद से अनलिमिटेड एंट्री और एग्जिट की सुविधा दी गई है।