पूरी खबर एक नजर,
- कामगारों ने श्रम मंत्रालय से काम के दौरान समय में रियायत की मांग की
- जुलाई में शुरू होता है नियम
कामगारों ने श्रम मंत्रालय से काम के दौरान समय में रियायत की मांग की
BAHRAIN में गर्मी के कारण बेहाल कामगारों ने श्रम मंत्रालय से काम के दौरान समय में रियायत की सिफ़ारिश की है। अभी फिलहाल गर्मी के कारण उन सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो लोग दफ्तर से बाहर गर्मी में या कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं।
काम करने पर पाबंदी लगाने की अपील
इसी परेशानी को हटाने के लिए कामगारों ने Labour and Social Development Ministry से तुरंत बाहर काम करने पर पाबंदी लगाने की अपील की है।
बताते चलें कि कामगारों को गर्मी से बचाने के लिए हर साल मंत्रालय एक जुलाई से प्रतिबंध लगाता है। मंत्रालय ने अपील की है कि कोई भी नियोक्ता इस नियम का उल्लंघन नहीं कर सकता। गर्मी में कामगारों के स्वास्थ्य से किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।