पूरी खबर एक नजर,
- तीन lions को रखने वाले सऊदी नागरिक को दस साल जेल और 30 million riyals का जुर्माना लगा
- Environmental Law के उल्लंघन का आरोप लगा
तीन lions को रखने वाले सऊदी नागरिक को दस साल जेल और 30 million riyals का जुर्माना लगा
सऊदी में अपने प्राइवेट रिजॉर्ट में तीन lions को रखने वाले सऊदी नागरिक को दस साल जेल और 30 million riyals का जुर्माना लगाया गया है। बताया गया था कि National Center for Wildlife, ने Special Forces for Environmental Security के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ा था।
आरोपी पर Environmental Law के उल्लंघन का आरोप लगा
बताते चलें कि आरोपी पर Environmental Law का आरोप लगा है। The Ministry of Environment, Water and Agriculture के अधिकारियों के द्वारा भी हंटिंग पर सख्त नजर रखी जाती है।
अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों को दस साल जेल और 30 million riyals का जुर्माना लगाया जा सकता है।