Bajaj Avenger Street 220: बजाज ऑटो जल्द भारत में अपनी कई पुरानी मोटरसाइकिल की वापसी करने वाली है और इनमें से एक अवेंजर स्ट्रीट 220 है जो लॉन्च की जाने वाली है। डीलरशिप सूत्रों से पता चला है कि कंपनी जल्द नई अवेंजर 220 लॉन्च करने वाली है।
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 इस लाइनअप में पहले से बिक रही अवेंजर क्रूज 220 और एंट्री लेवल अवेंजर स्ट्रीट 160 के साथ बेची जाएगी। ये नई बाइक दिखने में पुराने मॉडल जैसी ही होगी जिसे छोटे फ्लायस्क्रीन और सपाट हैंडलबार के साथ मार्केट में लाया जाएगा।
इंजन में होगा कोई बदलाव?
बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 के साथ जाना-पहचाना 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो अपडेट करके नई क्रूज 220 मे दिया जा रहा है। कंपनी ने यही इंजन दोबारा लॉन्च की गई बजाज पल्सर 220एफ के साथ भी हाल में पेश किया है। ये इंजन 8500 आरपीएम पर 18.7 बीएचपी ताकत और 7000 आरपीएम पर 17.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स देने वाली है।
कितनी होगी बाइक की कीमत?
नई बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विट शॉक अबजॉबर्स लगे होंगे। अगले पहिये में डिस्क और पिछले में ड्रम ब्रेक कॉम्बिनेशन के साथ बाइक को सिंगल-चैनल एबीएस भी मिलने वाला है। नई अवेंजर स्ट्रीट 220 की कीमत आकर्षक होगी जिसे 1.40 लाख के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। जल्द ही कंपनी की ओर से इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराई जाने वाली है।