देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में शुमार Bajaj Platina पर शोरूम के तरफ से नया ऑफर जारी किया गया है जो कि मुख्य कंपनी के गाइडलाइन में हर शोरूम पर उपलब्ध होगा. नए ऑफर से लोग गाड़ियां सबसे सस्ते डाउन पेमेंट पर लेकर जा सकेंगे और साथ ही साथ घटे हुए कीमतों का भी फायदा उठा पाएंगे.
सबसे कम डाउन पेमेंट पर ले जाएंगे शोरूम से गाड़ी.
नए ऑफर के तहत आप महज ₹5999 की डाउन पेमेंट के साथ यह गाड़ी अपने साथ ले जा सकते हैं. गाड़ी की मूल कीमत महज 72864 रुपए रखी गई है. इतना ही नहीं गाड़ी को और किफायती रखने के लिए और खरीदारी को आरामदायक बनाने के लिए महज ₹2999 का मासिक किस वाला प्लान भी शोरूम पर उपलब्ध कराया गया है. हालांकि यह प्लान अलग-अलग लोगों के लिए उनके अलग-अलग CIBIL स्कोर पर भी निर्भर करता है.
पहले से ज्यादा दिया गया है पावर.
बजाज की प्लैटिना 110cc इंजन के साथ अब पहले से ज्यादा पावरफुल बनाई गई है और साथ ही साथ 11 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ गाड़ी में एलॉय व्हील और कई नए अपग्रेड मुहैया कराए गए हैं. ABS का फीचर गाड़ी में सबसे नया मुहैया कराया गया है जिसके वजह से यह गाड़ी दोबारा से ट्रेंड में आई है.
माइलेज भी है धांसू.
जहां तक गाड़ी के माइलेज की बात करें तो भले कंपनी 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज claim करती हो लेकिन ग्राहकों के तरफ से इसका फीडबैक 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक का आया है. हालांकि यह माइलेज अलग-अलग लोगों के द्वारा चलाने की स्थिति पर भी निर्भर करता है.