इलेक्ट्रिक बाइक के सेक्टर में देश की जानी-मानी प्रतिष्ठित कंपनी बजाज मोटर्स भी इस साल के अंत में लोगों को तोहफा प्रस्तुत करेगी. कंपनी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है और YULU BIKE के साथ सड़कों पर उतरने जा रही है.
Bajaj Auto ने YULU BIKE के साथ साझेदारी करके तीसरे जनरेशन के इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन मार्केट में उतार रहे हैं. 2023 के अंत से पहले एक लाख से ज्यादा दो पहिए वाहन कंपनी ने सड़कों पर उतारने का फैसला किया है.
खरीदना नहीं होगा शोरूम से.
Bajaj के द्वारा बनाए गए साझेदारी में इन गाड़ियों को इस्तेमाल करने के लिए आपको खरीदना नहीं होगा बल्कि महज रेंट देकर आप नई नवेली गाड़ियां इस्तेमाल कर सकेंगे. इस गाड़ियों को शहरों में लोकल गाड़ियों के तौर पर प्रचलित करने का लक्ष्य रखा गया है. जहां लोग 50 किलोमीटर के रेंज में अपना ज्यादातर मूवमेंट करते हैं.
कैसे मिलेगा रेंट पर.
इसके लिए आपको YULU ऐप डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको ऐप में नजदीकी ऐसे जगह दिखने लगेंगे जहां पर यह बाइक रखी हुई होगी.
अपने आप से खड़ी गाड़ियों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और इस्तेमाल शुरु कर लेना होगा.
इस्तेमाल करने के बाद आप इस गाड़ी को मोबाइल ऐप पर दिख रहे नजदीकी सेंटर पर रख सकते हैं जिसके बाद आपके मोबाइल ऐप में लोड किए गए वॉलेट बैलेंस से पैसे ले लिए जाएंगे.
मौजूदा समय में यह सुविधाएं दिल्ली एनसीआर में कई जगह खासकर मेट्रो के आसपास और बड़े मॉल के इर्द-गिर्द उपलब्ध हो चुके हैं और इसे जल्द ही पूरे देश भर में उपलब्ध कराया जाएगा.