Bandhan Bank ने अपने नए स्पेशल एफडी प्रोग्राम की जानकारी दी
ग्राहकों के लिए बैंक के द्वारा समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंकों के द्वारा भी ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। मंगलवार को Bandhan Bank ने अपने नए स्पेशल एफडी प्रोग्राम की जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार ‘INSPIRE’ नामक इस प्रोग्राम को लॉन्च किया गया था। इस INSPIRE programme के तहत ग्राहकों को 8.35% interest p.a. का ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
बैंक ने बताया है कि सीनियर सिटीजन के लिए बढ़िया ब्याज दर दिया जा रहा है। सीनियर सिटीजन को इस स्कीम में 8.35% का ब्याज दर मिल रहा है जिसके लिए ग्राहकों को 500 दिन के लिए निवेश करना होगा।
Tax Saver FD के लिए ग्राहकों को दिया जाएगा इतना ब्याज दर
Tax Saver FD पर ग्राहकों को 7.5% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही interest rates, priority banking services और doorstep banking facilities की सेवा प्रदान की जाएगी।