Bandhan Bank ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी
प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक Bandhan Bank ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 6 फरवरी, 2023 यानी कि आज से लागू हो जाएंगी। नई दरें 2 करोड़ से कम की फिक्स डिपॉजिट पर लागू होंगी।
बैंक जनरल सिटीजन को 600 days (1 year, 7 months, और 22 days) के टेन्योर पर सबसे अधिक 8.00% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 8.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
फिक्स डिपॉजिट पर अब इतना मिलेगा फायदा
बैंक 7 दिनों से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.00% की ब्याज दर, 31 दिनों से 2 महीने से कम समय में परिपक्व होने पर 3.50% की ब्याज दर, 2 महीने से 1 वर्ष से कम की जमा अवधि पर 4.50% की ब्याज दर और 1 वर्ष से 599 दिनों की जमा अवधि पर 7.25% की ब्याज दर का लाभ पेश कर रहा है।
600 दिनों (1 वर्ष, 7 महीने, 22 दिन) में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर अब 8.00% की ब्याज दर, 601 दिन से 5 वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने पर 7.25% की ब्याज दर, 5 साल से 10 साल तक की जमा अवधि पर 5.85% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।