Bandhan Bank ने भी fixed deposits (FDs) पर नए दरों की घोषणा की
बैंक समय समय पर अपने FD रेट्स में बदलाव करते रहते हैं। Bandhan Bank ने भी fixed deposits (FDs) पर नए दरों की घोषणा की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें December 06, 2022 से लागू हो जाएंगी। बैंक आधिकतम 7.25% का ब्याज दे रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के FD पर 3.25% से लेकर 5.00% तक का फायदा दे रहा है।
आज से लागू हो चुकी हैं यह नई ब्याज दरें
7 दिनों से 28 दिनों वाले FD पर बैंक 3.25% की ब्याज दर, 29 दिनों से 90 दिनों पर 5.55% की ब्याज दर, 91 दिनों से 364 दिनों की FD पर 6.00% की ब्याज दर, 365 दिनों से 15 महीने से कम समय पर 7.25% की ब्याज दर, 15 महीने से लेकर 5 साल से कम की जमा राशि पर 6.15% की ब्याज दर और 5 साल से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 5.00% की ब्याज दर की सुविधा का लाभ दे रहा है।
रेपो रेट बढ़ने के कारण बैंकों को अपनी सावधि जमा (FD) दरें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लगातार चार बार रेपो दर में वृद्धि की है जिसके बाद बैंकों को अपनी सावधि जमा (FD) दरें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है। अगर आपका भी खाता बंधन बैंक में है या आप बंधन बैंक में FD की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह रेट्स के हिसाब से अपने लिए बेहतर FD का चुनाव कर पाएंगे। फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है।